पैदल नदी पार कर टीकाकरण किया
राजधानी खबर/विदिशा टीका लगने से बच्चे, गर्भवती माताएं वंचित ना हो के दायित्व का निर्वहन उप स्वास्थ्य केन्द्र देवखजूरी की एएनएम श्रीमती मंजू कटियार एवं आशा कार्यकर्ता ने बहती बाह्य नदी को पैदल
चलकर पार किया और ग्राम रसूलपुर में पहुंचकर छह का टीकाकरण किया है जिसमें दो गर्भवती माताएं और चार बच्चे शामिल है। एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता की कर्तव्य निष्ठा की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।