धनतेरस पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका, ऑनलाइन खरीदने पर छूट

धनतेरस पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका, ऑनलाइन खरीदने पर छूट



नई दिल्ली. धनतेरस को देखते हुए सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बांड योजना की 6वीं सीरीज बिक्री के लिए जारी कर दी है. इस बार एक ग्राम सोने की कीमत 3,835 रुपये प्रति ग्राम रखी गई है.

वित्त मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार इसमें निवेश की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2019 है. इसी दिन धनतेरस भी है. बयान में कहा गया है कि इस बांड पर ब्याज की गणना 30 अक्टूबर से की जाएगी.सरकार ने ऑनलाइन बांड खरीदने और डिजिटल भुगतान करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम छूट देने की भी घोषणा की है. मंत्रालय ने कहा कि ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बांड का निर्गम मूल्य 3,785 रुपये प्रति ग्राम होगा. इससे पहले सरकार ने महीने की शुरुआत में ही इस बांड की पांचवी खेप जारी की थी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम नवंबर 2015 में लॉन्च हुई थी. इसका मकसद फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करना था.


ये हैं खास बातें
ब्याज दर : जब आप इन बॉन्डों में निवेश करते हैं तो सोने की कीमतों के बढ़ने से मिलने वाले फायदे के अलावा ये बॉन्ड सालाना 2.50 फीसदी ब्याज भी देते हैं. इस ब्याज का भुगतान छह महीने में होता है. इन बॉन्ड में निवेश की न्यूनतम सीमा एक ग्राम है.


निकलने का विकल्प : सॉवरेटन गोल्ड बॉन्ड (SGB) को बाजार में सोने की मौजूदा कीमतों पर भुनाया जा सकता है.

लिक्विडिटी : इन बॉन्ड का बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होना जरूरी है. इससे शेयर बाजार में लिक्विडिटी सुनिश्चित होती है.

क्या चुकाना पड़ेगा टैक्स?
मैच्योरिटी तक होल्ड करने पर एसजीबी पर कोई कैपिटल गेंस टैक्स नहीं लगता है. हालांकि, मैच्योरिटी की तारीख से पहले एक्सचेंज के जरिए बेचने पर यह छूट लागू नहीं होती है. अगर खरीद के तीन साल के भीतर गोल्ड बॉन्ड को बेचा जाता है तो इसे शॉर्ट टर्म गेंस माना जाता है. इस तरह के गेंस को निवेशक की इनकम के साथ जोड़ा जाता है. इस पर उसी के हिसाब से टैक्स लगेगा जिस टैक्स स्लैब में निवेशक आता है.


source economic times