क्लब से ज्यादा इंस्टाग्राम से मोटी कमाई करते हैं रोनाल्डो
नई दिल्ली. फुटबॉल के दिग्गज और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल है. युवेंट्स (Juventus) के इस स्टार खिलाड़ी के फैन दुनिया भर में शामिल है जिसका सबूत उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है. रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इंस्टाग्राम (Instagram) पर सबसे ज्यादा फोलो किए जाने वाले शख्स है. इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनके 186 मिलियन फॉलोअर हैं, वहीं ट्विटर पर 80.6 मिलियन फॉलोअर हैं. सोशल मीडिया से रोनाल्डो की कमाई के आंकड़े भी हैरान करने वाले हैं.
युवेंट्स से ज्यादा इंस्टाग्राम से कमाई करते हैं रोनाल्डो
होप्पर एचक्यू की स्टडी के मुताबिक रोनाल्डो युवेंट्स (Juventus) से खेलते हुए जितने पैसे कमाते हैं वह उससे ज्यादा इंस्टाग्राम से कमाते हैं. स्टडी के मुताबिक बीते साल उन्होंने 49 स्पॉन्सर पोस्ट से 47.8 मिलियन यानी 340 करोड़ रुपए कमाए हैं.
रोनाल्डो को हर स्पॉन्सर पोस्ट के लिए लगभग 6.9 करोड़ रुपए मिलते हैं. इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में वह टॉप स्थान पर है. वहीं युवेंट्स के साथ हुए उनके करार के मुताबिक उन्हें हर साल 34 मिलियन डॉलर यानि 242 करोड़ रुपए मिलते हैं.